गुजरात के विंजोल में सामूहिक आत्महत्या, चार बच्चों सहित 6 शव मिले
अहमदाबाद,19 जून (हि.स)। शहर के विंज़ोल स्थित श्री प्रओसा रेजीडेंसी में दो परिवार के छह सदस्यों के सामूहिक आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई। वटवा जीआईडीसी पुलिस ने चार बच्चों सहित छह लोगों के शव उनके घर से बरामद किए हैं लेकिन अभी तक यह नहीं पता चला है कि दो भाइयों और उनके चार बच्चों ने खुदकुशी क्यों की? मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में दो भाई अमरीश रमेशचंद्र पटेल (42) और गौरांग रमेशचंद्र पटेल (40) तथा इनके चार बच्चे मयूर अमरीशभाई पटेल (12), ध्रुव गौरांगभाई पटेल (18), कीर्ति अमरीशभाई पटेल (3) और शानवी गौरांगभाई पटेल (7) शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोनों भाई शहर के विंज़ोल क्षेत्र में श्री प्रओसा रेजीडेंसी में अपने बच्चों के साथ रहते थे। दोनों भाई कपड़े की एक दुकान में काम करते थे।
परिजनों के अनुसार दो दिन पहले अमरीश और गौरांग वटवा के पुश्तैनी मकान से चारों बच्चों को साथ लेकर उन्हें टहलाने-घुमाने की बात कहकर निकले थे। बाद में उनमें से जब कोई नहीं लौटा तो घर की महिलाओं को चिंता हुई। उन्होंने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि अमरीश और गौरांग ने विंज़ोल के एक फ्लैट में चारों बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली है।
यह घटना जिस मकान में हुई, उस फ्लैट के दरवाजे पर बैंक का एक नोटिस चस्पा था। उसमें ऋण चुकाने के लिए कहा गया था। इससे लगता है कि आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी हो सकता है। पुलिस इसके अलावा पारिवारिक कारण के कोण से भी जांच कर रही है।