यासिन मलिक की पत्नी ने पाकिस्तान में स्वाधीनता समारोह में लिया भाग

0

यासिन मलिक को आतंक के वित्त पोषण मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह तिहाड़ जेल में बंद है।



इस्लामाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। अलगाववादी नेता यासिन मलिक की पत्नी मशाल मलिक ने बुधवार को  पाकिस्तान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम को संबोधित किया और कश्मीर के तथाकथित आन्दोलन पर अपनी कविता का पाठ किया। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, यासिन मलिक को आतंक के वित्त पोषण मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह तिहाड़ जेल में बंद है। इससे पहले उसे फरवरी में जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा एहतियातन हिरासत में लिया गया था और जम्मू की कोट बलवल जेल में भेजा गया था।

उल्लेखनीय है कि मलिक के खिलाफ सीबीआई ने भी मामले दर्ज कर रखे हैं। इन मामलो में पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबैया सईद के 1989 में हुए अपहरण और 1990 में वायुसेना के 4 कर्मियों के हत्या से संबंधित है। इसके बाद जेकेएलएफ को कश्मीर में प्रतिबंधित कर दिया गया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *