नई दिल्ली, 03 दिसम्बर (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत से निपटने के लिए वह जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाएगी।
एमएसई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि विभिन्न कच्चे माल यानी कल-पुर्जों की लागत बढ़ने की वजह से कंपनी के वाहनों की लागत पर असर पड़ा है। इसी लिए यह जरूरी है कि कंपनी अतिरिक्त लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर भी डाले। इसके लिए कंपनी अपने विभिन्न मॉडल के दाम बढ़ाएगी। मारुति सुजुकी के मुताबिक उसके विभिन्न मॉडलों की कीमत में अलग-अलग बढ़ोतरी होगी।
उल्लेखनीय है कि कंपनी अभी अल्टो-800 से लेकर महंगी एक्सएल-6 बेचती है। एमएसई की अल्टो की कीमत जहां 2.89 लाख रुपये है। वहीं एक्सएल-6 की कीमत 11.47 लाख रुपये राजधानी दिल्ली में (एक्स-शोरूम) है।