मारुति सुजुकी का दिसम्‍बर तिमाही में शुद्ध लाभ 4.13 फीसदी बढ़ा

0

एमएसआई ने मंगलवार को इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी।



नई दिल्‍ली,  28 जनवरी (हि.स.)। देश की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 की दिसंबर तिमाही में 4.13 बढ़कर 1,587.4 करोड़ रुपये रहा। एमएसआई ने मंगलवार को इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी।

शेयर बाजार को दी सूचना में मारुति सुजुकी ने बताया कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,524.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। वहीं, कंपनी की आय वित्‍त वर्ष 2019-20 की  तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर)  में 5.29 फीसदी बढ़कर 20,721.8 करोड़ रुपये रही] जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 19,680.7 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि यह सालाना आधार पर 3.8 फीसद की वृद्धि को दर्शाता है।

मारुति सुजुकी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में कुल 4,37,361 वाहनों को बेचा, जो कि गत वित्‍त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही के मुकाबले 2 फीसदी अधिक है। एमएसआई ने कहा कि लागत एवं ऑपरेशन्‍स से जुड़े खर्चों में कमी, सस्ती कमोडिटी एवं कॉरपोरेट टैक्स में की गई कमी से लाभ वृद्धि में मदद मिली है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *