नई दिल्ली, 07 जुलाई (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते जून माह में नियामकीय फाइलिंग के मुताबिक पांचवें महीने अपने वाहन उत्पादन में कटौती की है।
मारुति सुजुकी ने जून माह में कुल 1,09,641 यात्री वाहनों का उत्पादन किया जो गत वर्ष की समान अवधि के 1,31,068 यात्री वाहनों से 16.34 फीसदी कम है। जून 2019 में कंपनी की बिक्री में 17.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। गत वर्ष जून माह के 134,036 यूनिट के मुकाबले भारतीय बाजार में जून 2019 में 111,014 यूनिट्स की बिक्री हुई दर्ज की गई।
जून 2019 में, मारुति के मिनी सेगमेंट में बिक्री में सबसे अधिक गिरावट देखी गई, जो कि 36.2 प्रतिशत कम होकर 18,733 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि 29,381 यूनिट्स की बिक्री जून 2018 में हुई थी। जाहिर तौर पर, गिरावट के साथ ही उत्पादन में भी कमी आई है।
मारुति ने सबसे ज्यादा ऑल्टो के उत्पादन में कटौती की है। ऑल्टो का उत्पाद 48.2 प्रतिशत घटकर 15,087 कार रहा जो गत वर्ष के जून माह में 29,131 यूनिट थी। कॉम्पैक्ट श्रेणी में वैगनआर, स्विफ्ट और डिजायर का उत्पादन 1.46 प्रतिशत घटकर 66,436 वाहन रहा। कंपनी के यूटिलिटी वाहन का उत्पादन 5.26 प्रतिशत घटकर 17,074 और वैन का उत्पादन 27.87 प्रतिशत घटकर 8,501 वाहन रहा।
उल्लेखनीय है कि गत कुछ माह से घरेलू ऑटो निर्माता कंपनियां बाजार में मांग में तेजी ने होने की वजह से अपने उत्पादन में कटौती कर रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने पहले से ही बाजार की मांग को कम करने के लिए उत्पादन को समायोजित करने की घोषणा की है। मई में भारत में कुल यात्री वाहनों की संख्या में लगभग 18 वर्षों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई, खुदरा बिक्री में लगातार 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।