मारुति सुजुकी ने मई में घरेलू बाजार में बेची 18,539 कारें

0

नई दिल्‍ली, 01 जून (हि.स.)। देशव्‍यापी लॉकडाउन की वजह से देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की मई महीने में बिक्री 86.23 फीसदी घटकर 18,539 इकाई रही।हालांकि, कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,34,641 वाहन बेचे थे।

एमएसआई ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री मई महीने में 88.93 फीसदी घटकर 13,888 इकाई रही, जो कि पिछले साल इसी महीने में 1,25,552 इकाई थी। वहीं, कंपनी ने पिछले महीने में 4,651 वाहनों का निर्यात किया, जो मई 2019 के 9,089 इकाइयों के मुकाबले 48.82 फीसदी कम है।

वाहन निर्माता कंपनी ने कहा कि उसने ‘लॉकडाउन’ के बाद दी गई छूट के बाद सरकार के नियमों एवं दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए 12 मई से मानेसर कारखाने और 18 मई से गुड़गांव संयंत्र में विनिर्माण कार्य शुरू कर दिया है। वहीं, सुजुकी मोटर गुजरात में भी उत्पादन 25 मई से शुरू हो गया है। गौरतलब है गुजरात की कंपनी अनुबंध आधार पर मारुति सुजुकी के लिए कार बनाती है। एमएसआई ने कहा कि केंद्र और राज्यों के दिशा-निर्देशों के मुताबिक कंपनी के शोरूम भी खुलने लगे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *