मारुति ने एचडीएफसी बैंक के साथ किया समझौता, आसानी से मिलेगा कार लोन
नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने नई कार खरीदने वालों के लिए आसान शर्तों और सुविधाजनक लोन के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता किया है। एमएसआई ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि इस लोन योजनाओं में आसान मासिक किस्त (ईएमआई) का विकल्प शामिल है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि इस योजना के तहत ग्राहक हर साल तीन महीने कम ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, ग्राहक गाड़ी लेने के बाद उसकी कुल कीमत का 100 फीसदी कर्ज भी ले सकते हैं। इसके साथ ही पहले 6 महीने कर्ज की किस्त एक लाख रुपये पर प्रति माह 899 रुपये से शुरू हो रही है।
इस साझेदारी के बारे में एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि यह उन खरीदारों के लिए फायदेमंद है, जो कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन के बीच नकदी की संकट का सामना कर रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि इसके अलावा डिजिटल भुगतान मौजूदा समय में ग्राहकों के लिए इसे और अधिक सुविधाजनक बनाएगा।
वहीं, रिटेल एसेट्स के लिए एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड अरविंद कपिल ने कहा कि साझेदारी ग्राहकों को कोविड-19 महामारी के दौरान अनुकूलिता देगी। उन्होंने कहा कि ये देश के लिए चुनौतीपूर्ण समय है और हमारा मानना है कि ग्राहकों को सुविधाजनक सेवा देना सभी स्टेकहोल्डर की सामूहिक जिम्मेदारी है।