हंदवाड़ा में शहीदों का बदला सही समय पर लिया जाएगा: नरवणे
नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। हंदवाड़ा मुठभेड़ में सेना के दो शीर्ष अफसरों और तीन जवानों के शहीद होने पर सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि समय आने पर इसी अनुपात में सटीक जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारत को उन पांच शहीदों पर गर्व है, जिन्होंने हंदवाड़ा में आतंकियों से नागरिकों को बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा ने ऑपरेशन का नेतृत्व करते हुए सुनिश्चित किया कि ऑपरेशन के दौरान कोई क्षति न हो। मैं अपनी सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बहादुरों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
सेना प्रमुख ने दोहराया कि भारतीय सेना पाकिस्तान के संघर्ष विराम के उल्लंघन और आतंकवाद को समर्थन देने के सभी कार्यों का समय आने पर इसी अनुपात में प्रतिक्रिया देगी। उन्होंने कहा कि पाक समर्थित आतंकी कश्मीर में निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहे हैं ताकि उनकी ‘आजादी की कहानी’ का फंडा चलता रहे। आर्मी चीफ ने कहा कि पाक खुद को कश्मीरियों का दोस्त होने का दावा करता है लेकिन वह पूछना चाहते हैं कि क्या कोई अपने दोस्त की हत्या करता है और आतंक फैलाता है।
नरवणे ने कहा कि जब तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति नहीं छोड़ता, तब तक हम उचित रूप से और सटीकता के साथ जवाब देना जारी रखेंगेे। उसकी लगातार घुसपैठ की कोशिशों से पता चलता है कि पाकिस्तान कोविड-19 से लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखता है। पाकिस्तान अभी भी अपने खुद के सीमित एजेंडे को आगे बढ़ाकर भारत के अंदर आतंकी गतिविधियोंं को बढ़ावा देेेनेे के लिए प्रयासरत है।
आर्मी चीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की संकीर्ण मानसिकता का उस समय पता चला जब उसने कश्मीर में मानवाधिकारों के गैर-मौजूद उल्लंघन के बारे में शिकायत करने के लिए सार्क देशों की बैठक का उपयोग किया। नरवणे ने कहा कि पाक द्वारा आतंकी निगरानी सूची से कट्टर आतंकियों के नाम हटाने से यह साबित होता है कि अभी भी वह आतंकवाद को अपनी नीति के तहत पहले की तरह निर्यात करने में विश्वास करता है। पाक ने भारत के अंदर ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान में भी आतंक फैलाने के लिए गतिविधियांं जारी रखे हुए है।
एफएटीएफ की सिफारिशों को लागू करने पर कहा कि पाकिस्तान ने पाक सेना मेें सतही परिवर्तन करके वैश्विक समुदाय को धोखा देने की कोशिश की है।