शहीद मेजर अनुज सूद का पार्थिव शरीर पंचकूला लाया गया
पंचकूला, 05 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर अनुज सूद का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह पंचकूला स्थित अमरावती एनक्लेव में उनके आवास पर पहुंचा। पिता रिटायर्ड ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद ने बेटे के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। शहीद मेजर अनुज सूद की यूनिट 19 गार्ड्स से भी अधिकारी व जवान मैजूद रहे। शहीद मेजर अनुज सूद लॉकडाउन खत्म होते ही घर आने वाले थे लेकिन घर उनकी शहादत की खबर पहुंची।
शहीद मेजर अनुज सूद ने पिता व परिवार से लॉक डाउन के खत्म होने पर 3 मई को छुट्टी लेकर घर आने का वायदा किया था। शहीद मेजर अनुज सूद ने अपना वायदा तो किया पूरा लेकिन वो तो ताबूत में तिरंगे में लिपट कर आए। आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मेजर अनुज सूद शनिवार को शहीद हो गए थे। शहीद मेजर अनुज सूद के पिता ने कहा कि अनुज मेरा नहीं देश का बेटा था, देश के लिए शहीद हो गया।
उल्लेखनीय है कि पंचकूला के मेजर अनुज सूद के पिता ब्रिगेडियर सीके सूद और माता सुमन सूद आठ माह पहले अमरावती एनक्लेव में आए थे। इन्होंने एक कनाल का 59 नंबर प्लॉट खरीदा था, जो कि अभी निर्माणाधीन है। इस समय सूद परिवार मकान नंबर-38 में रिटायर्ड कर्नल बीएस संधू के घर में पहली मंजिल पर किराये पर रहता है। इनके पिता सीके सूद ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) हैं और माता सुमन यमुनानगर के एक सरकारी स्कूल में बतौर प्रिंसीपल कायर्रत हैं। मेजर अनुज सूद की शादी वर्ष 2017 में आकृति सिंह से हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं है। मेजर अनुज सूद की एक बड़ी बहन ऑस्ट्रेलिया में रहती है और छोटी बहन भी सेना में कार्यरत है। मेजर सूद की पत्नी इन दिनों अपने मायके धर्मशाला में रह रही थीं।