विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची मैरी कॉम

0

51 किलोग्राम भारवर्ग क्वार्टर फाइनल में मैरी कॉम ने कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी।



उलाने उदे(रूस), 10 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय दिग्गज महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने गुरुवार को विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
51 किलोग्राम भारवर्ग क्वार्टर फाइनल में मैरी कॉम ने कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी। 48 किलोग्राम भारवर्ग में छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकीं मैरी ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही प्रतियोगिता में भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है। इसी के साथ मैरी कॉम का 51 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में पहला पदक होगा।
वह हालांकि, इस भारवर्ग में 2014-एशियाई खेलों में स्वर्ण और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं। साथ ही इसी भार वर्ग में मैरी ने लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य जीता था। इस मुकाबले में मैरी कॉम ने शुरुआत अच्छी की और दूरी बनाए रखते हुए दाएं जैब का इस्तेमाल किया। साथ ही वह दाएं हाथ से हुक भी लगा रही थीं। हल्के से बदले हुए स्टांस के साथ खेल रही मैरी बीच-बीच में चकमा दे बाएं जैब से सटीक पंच लगाने में भी सफल रहीं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *