भगवान विष्णु के योग निद्रा में जाने से शादी पर ब्रेक, अब दो दिसम्बर से गूंजेगी शहनाई
बेगूसराय, 18 जून (हि.स.)। कोरोना के कहर ने इस वर्ष तमाम अन्य कार्यों के साथ शादी-विवाह पर भी ब्रेक लगा दिए। लॉकडाउन रहने के कारण लोग विवाह नहीं करवा सके, अब अनलॉक हुआ और कुछ छूट मिली तो सनातन परंपरा के अनुसार विवाह का शुभ लग्न ही समाप्त हो गया। बुधवार को देवशयनी एकादशी थी और रात में बड़ी संख्या में विवाह संपन्न कराए गए। इसके साथ ही भगवान विष्णु योग निद्रा में चले गए हैं और अब पांच माह के बाद ही शादी हो सकेगी। हालांकि बनारसी पंचांग में जून माह में अभी शादी के लिए शुभ मुहूर्त 25, 26 एवं 28 को है। लेकिन गंगा से पूरब और उत्तर मिथिला पंचांग के अनुसार शादी होती है, उसके कारण अभी शादी नहीं होगी। जरूरतमंद लोग पांच जुलाई को पूर्णिमा तक मंदिरों में शादी कर सकते हैं। अब दस नवम्बर को देवोत्थान एकादशी के मौके पर क्षीर सागर में सोये भगवान श्रीहरि विष्णु योगनिद्रा से जगाए जाएंगे। इसके बाद देवोत्थान एकादशी के साथ मांगलिक कार्य शुरू हो जाने का विधान है। लेकिन इस वर्ष सूर्य के नीच राशि में विद्यमान रहने के कारण विवाह का मुहूर्त दो दिसम्बर से शुरू होगा।