नई दिल्ली, 24 नवम्बर (हि.स.)। इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार के सपाट रहने की उम्मीद है। देशी और विदेशी निवेशक इस सप्ताह में सतर्कता बरतेंगे। आगामी 29 नवम्बर को 30 सितम्बर को समाप्त दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े आने वाले हैं।
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक बाजार इस सप्ताह अस्थिर हो सकता है। विशेष रूप से गुरुवार 28 नवम्बर को। 28 नवम्बर को नवम्बर श्रृंखला के वायदा और विकल्प (एफएंडओ) अनुबंध समाप्त हो जाएंगे, साथ ही 29 को सितम्बर के जीडीपी आंकड़े आने वाले हैं। इस सप्ताह के दौरान कई आंकड़े जारी किए जाएंगे। उसका भी असर देशी बाजार को प्रभावित करेगा जिसकी शुरुआत यूएस के नए होम सेल्स डेटा से शुरू होंगी। चीन बुधवार को अक्टूबर माह के अपने औद्योगिक लाभ का आंकड़ा जारी करेगा जबकि अमेरिका अपनी तिमाही जीडीपी का अनुमान जारी करेगा। जापान भी इसी तरह का डेटा शुक्रवार को जारी करेगा। बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी मोटे तौर पर सपाट रहे। सेंसेक्स 0.5 फीसदी और निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को केंद्र सरकार सितम्बर तिमाही के लिए अपना जीडीपी जारी करेगा। विश्लेषकों को उम्मीद है कि यह दर पांच फीसदी से रह सकती है। बता दे कि एसबीआई ने दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि के अनुमान को घटाकर 4.2 प्रतिशत कर दिया है, जो एक चौथाई प्रतिशत से भी कम है। सरकार ने अब तक जो संकेत दिये हैं उससे लगता है कि जीडीपी के आंकड़े लगातार दूसरी तिमाही में कमजोर रह सकते हैं। अगले साल पेश होने वाले बजट से पहले यह आर्थिक विकास दर का अंतिम आंकड़ा होगा, इसलिए भी इसका महत्त्व बढ़ जाता है।