मुंबई/नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर बीएसई और एनएसई बाजार आज यानी सोमवार को बंद हैं। इसके साथ थोक कमोडिटी बाजार, धातु और सराफा बाजार भी बंद हैं। ये सभी बाजार अब मंगलवार को खुलेंगे। वहीं, बॉबे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कल से कारोबार शुरू होगा। दूसरी तिमाही के प्रस्तावित नतीजे और मैक्रो-इकोनॉमिक आंकड़ों की वजह से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना ज्यादा है। वहीं, बाजार विश्लेषकों के अनुसार निवेशकों का ध्यान कंपनियों के नतीजों पर रहेगा। साथ ही ऑटो कंपनियों की बिक्री के आंकड़ों पर भी उनकी नजर रहेगी।
उल्लेखनीय है कि दिवाली के अवसर पर रविवार को शेयर बाजार में एक घंटे के लिए हुए मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। वहीं सेंसेक्स व निफ्टी क्रमश: 0.46 फीसदी और 0.36 फीसदी उछलकर बंद हुए।