बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स हुआ 28 हजार के पार
नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस महामारी और 21 दिन के लिए प्रधानमंत्री के लॉकडाउन ऐलान के बाद बुधवार को शेयर बाजार सुबह मामूली गिरावट के साथ खुला। लेकिन कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। इस बीच बाजार एक बार फिर 28 हजार के पार पहुंच गया और हरे निशान में कारोबार कर रहा है।
खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एकसचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,614.45 अंक और 6.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 28,288.48 के स्तर पर पहुंच गया है। नेशनल स्टॉक एक्सजेंच (एनएसई) का निफ्टी भी 457.10 अंक और 5.86 फीसदी की बढ़त के साथ 8,258.15 पर कारोबार करते दिख रहा है।
उल्लेखनीय है कि घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था, जबकि मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए था।