मरियम नवाज और युसुफ अब्बास को 21 अगस्त तक रिमांड पर भेजा

0

बुधवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और उनके भाई युसुफ अब्बास को चौधरी चीनी मिल केस में गिरफ्तार किया गया था।



इस्लामाबाद, 09 अगस्त (हि.स.)। लाहौर स्थित राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत ने शुक्रवार को मरियम नवाज और उनके भाई युसुफ अब्बास को 21 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने अदालत से पंद्रह दिनों का रिमांड मांगा, लेकिन अदालत ने मरियम और उनके भाई को 21 अगस्त तक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। सुनवाई के बाद मरियम को कोर्ट से ले जाया गया।

विदित हो कि बुधवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और उनके भाई युसुफ अब्बास को चौधरी चीनी मिल केस में गिरफ्तार किया गया था।

विशेष अभियोजक हाफिज असादुल्लाह और हारिस कुरैशी ने जवाबदेही ब्यूरो तरफ से पैरवी की, जबकि एडवोकेट परवेज ने मरियम और उनके भाई की ओर से पैरवी की। कार्यवाही के दौरान असदुल्लाह ने कहा कि मरियम के बैंक खातों में संदिग्ध लेन देन किए गए थे। उन्होंने बताया कि एनएबी ने दो बार उन्हे समन भी भेजा, लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि मरियम सीएसएम के शेयरधारक हैं जबकि अब्बास शेयरधारक होने के साथ-साथ कंपनी के निदेशक भी थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *