मार्च महीने में जीएसटी का संग्रह घटा; 97,597 करोड़ रुपये रहा कलेक्शन
नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस की महामारी और 21 दिनों के लॉकडाउन का असर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन पर दिखा है। वित्त मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आकंड़ों के मुताबिक मार्च महीने में जीएसटी का संग्रह घटकर 97,597 करोड़ रुपये रह गया, जबकि फरवरी में इस अप्रत्यक्ष कर के जरिए सरकार ने 1.05 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 97,597 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह में सेंट्रल जीएसटी का कलेक्शन 19,183 करोड़ रुपये का रहा। वहीं, स्टेट जीएसटी का संग्रह 25,601 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 44,508 करोड़ रुपये का रहा, जिसमें आयात से प्राप्त 18,056 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। इसके अलावा मंत्रालय ने बताया है कि 31 मार्च, 2020 तक कुल 76.5 लाख जीएसटीआर-3बी (GSTR-3B) रिटर्न भरे गए हैं।