छत्तीसगढ़ में 4 इनामी समेत 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0

लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान का असर



दंतेवाड़ा, 01 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत बुधवार को 4 इनामी समेत 18 नक्सलियों ने कलेक्टर दीपक सोनी, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप पुलिस महानिरीक्षक डी.एन. लाल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत सक्रिय भांसी-कामालूर क्षेत्र के 18 सक्रिय नक्सलियों में तेलाम भीमा झिरका पटेलपारा डीएकेएमएस अध्यक्ष 1 लाख का इनामी, तेलाम चैतू झिरका सीएनएम अध्यक्ष 1 लाख का इनामी, संतू कुंजाम भांसी मासापारा सीएनएम अध्यक्ष 1 लाख का इनामी, मंगल भास्कर निवासी मिडकोपारा गमावाड़ा डीएकेएमएस अध्यक्ष 1 लाख का इनामी, कुंजाम दशरू निवासी झिरका पटेलपारा डीएकेएमएस सदस्य, तेलामगंगू झिरका पटेलपारा डीएकेएमएस सदस्य, कुमारू तेलाम पितामासो तेलाम निवासी झिरका डीएकेएमएस सदस्य, हुगो तेलाम पिता मासो तेलाम निवासी झिरका सीएनएम सदस्य, तेलाम ईतवारी पिता सोनू निवासी झिरका पटेलपारा सीएनएम सदस्य, कोसा तेलाम निवासी झिरका सीएनएम सदस्य, हुंगा कुंजाम निवासी झिरका डीएकेएमएस सदस्य, अनिल कुंजाम भांसीमासापारा डीएकेएमएस सदस्य, शंकर कुंजाम भांसी मासापारा सीएनएम सदस्य, गुण्डा तेलाम निवासी मुडऱापारा गमावाड़ा डीएकेएमएस सदस्य, सोनू कड़ती निवासी जामपारा गमावाड़ा डीएकेएमएस सदस्य, राज कुमार भास्कर पटेलपारा गमावाड़ा डीएकेएमएस सदस्य, सोना भास्कर निवासी बालेमपारा गमावाड़ा डीएकेएमएस सदस्य, अर्जुन भास्कर जामपारा गमावाड़ा डीएकेएमएस सदस्य शामिल हैं। उपरोक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों द्वारा भांसी, झिरका, गमावाड़ा, कमालूर, बासनपुर क्षेत्रमें रेल्वे पटरी उखाड़ने, ग्रामीणों को नक्सली संगठन में जोड़ने हेतु प्रचार-प्रसार करना, मार्ग में नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर ग्रामीणों में भय उत्पन्न करना, गश्त पर निकली पुलिस पार्टी की सूचना फटाखा फोड़कर नक्सलियों तक पहुंचाने एवं राशन पहुंचाने का काम करते थे।
उल्लेखनीय है कि थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान विगत दो सप्ताह पूर्व से चलाया जा रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *