बंद के दौरान लातेहार में माओवादियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक
लातेहार, 20 नवम्बर (हि.स.)।प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने भारत बंद के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए टोरी- लातेहार रेलखंड के रिचुघुटा और डेमु स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को बम लगाकर उड़ा दिया। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। इस घटना में लाइट डीज़ल इंजन डीरेल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी पहुंचे हुए हैं। बरकाकाना से राहत यान भी बुलाया गया है। इस घटना के बाद डाउन रेलवे लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। हालांकि घटना के बाद रेलवे के द्वारा राहत कार्य आरंभ कर दिया गया है। आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
दूसरी ओर 18636 सासाराम-रांची और 08310 जम्मूतवी एक्स. गया-कोडरमा-मुरी होकर चलेगी। दोनों ट्रेन रेलवे ने 2 ट्रेन के परिचालन को आज के लिए रदद् किया है। जिनमें 03364 डिहरी ऑन सोन – बरवाडीह स्पेशल रदद्, 03362 बरवाडीह- ने सुबोगोमो स्पेशल ट्रेन भी कैंसिल किया है।
उल्लेखनीय है कि भाकपा माओवादियों के इस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव और पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों ने
20 नवंबर को देशव्यापी बंद बुलाया है। हालांकि बंद को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर है।