गाजीपुर की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा – मनोज सिन्हा

0

पहले मैं मंत्री था इस कारण मेरे उपर तमाम जिम्मेदारियां थी। अब थोड़ी जिम्मेदारी कम हो गई है। मेरा प्रयास होगा की मैं गाजीपुर को पहले से ज्यादा समय आप सभी के साथ व्यतीत करूं।



गाजीपुर, 12 जून (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा लोकसभा चुनाव के बाद मंगलवार की शाम पहली बार सैदपुर मे कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के दौरान कहा कि कार्यकर्ता हताश न हो, पहले मैं मंत्री था इस कारण मेरे उपर तमाम जिम्मेदारियां थी। अब थोड़ी जिम्मेदारी कम हो गई है। मेरा प्रयास होगा की मैं गाजीपुर को पहले से ज्यादा समय आप सभी के साथ व्यतीत करूं। उनके इस भावपूर्ण वक्तव्य का कार्यकर्ताओं ने जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को ठेस नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत तो लगा रहता है, अब तक नौ चुनाव लड़ा हूं।
1984 में पहला चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जितनी मेहनत की उतनी मेहनत किसी भी अन्य चुनाव में देखने को नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में गठबंधन का वोट 50 प्रतिशत से ज्यादा था वहां-वहां हमें हार मिली है, लेकिन पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है।  श्री सिन्हा ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। सैदपुर विधानसभा का अगला विधायक भारतीय जनता पार्टी का होना चाहिए।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की समर्पण और त्याग की सराहना करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मेहनत करते हैं। लेकिन अन्य छोटे चुनावों मे अपनी सक्रियता नहीं दिखाते। अब कार्यकर्ता पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक सभी चुनावों में अहम भूमिका अदा करें। पंचायत से लेकर लोकसभा तक सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताएं।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डा. केदार सिंह, प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय, प्रभुनाथ चौहान, सच्चिदानंद सिंह, अविनाशचंद्र बरनवाल, मीरा श्रीवास्तव, शीला सोनकर, हरिनाथ सोनकर, सुमन कमलापुरी, विजयप्रताप सिंह, पूनम मौर्या, रघुवंश उर्फ पप्पू सिंह आदि मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *