मनोज सिन्हा ने गाजीपुर का जताया आभार, भावुक हुए लोग
गाजीपुर, 25 मई (हि.स.)। लगातार पांच वर्षों तक गाजीपुर में विकास की गंगा बहाने वाले स्थानीय सांसद व केंद्र सरकार में रेल राज्यमंत्री व संचार मंत्रालय का प्रभार संभालने वाले मनोज सिन्हा ने गाजीपुर की जनता को अपने चुनाव में सहयोग, समर्थन व स्नेह के प्रति हार्दिक आभार जताया। फेसबुक, ट्विटर के साथ ही सोशल मीडिया के अन्य साइटों पर आए उनके इस संदेश से लोग भावुक हो उठे।
देश के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में वर्तमान केंद्रीय मंत्रिमंडल के लिए आयोजित भोज में शामिल होने मनोज सिन्हा गुरुवार को दिल्ली पहुंचे, जहां राष्ट्रपति भवन में महामहिम से हाथ मिलाते हुए उनका फोटो भी गाजीपुर की सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। वर्ष 2019 आम लोकसभा चुनाव में सिन्हा को गाजीपुर लोकसभा से गठबंधन उम्मीदवार के सापेक्ष में कम मत प्राप्त होने से पराजय का सामना करना पड़ा। इसके बाद गाजीपुर में लोग जहां ग्लानि से भर गए वहीं समूचा पूर्वांचल स्तब्ध रह गया।
शुक्रवार की देर शाम मनोज सिन्हा ने अपने फेसबुक पेज पर एक संदेश जारी किया, जिसको पढ़ने के बाद गाजीपुरिया लोग भावुक हो उठे। सिन्हा ने अपने संदेश में लिखा है कि “लोकसभा चुनाव में गाजीपुर की सम्मानित जनता, पार्टी के पदाधिकारी एवं निष्ठावान साथियों ने जो सहयोग, समर्थन व स्नेह दिया उसके लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार। मैं आगे भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में गाजीपुर सहित देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।”
उनके इस संदेश के बाद गाजीपुर वासियों में संवेदनाओं का ज्वार फूट पड़ा। मनोज सिन्हा की पराजय का महत्व इससे भी समझा जा सकता है कि भाजपा की केंद्र में प्रचंड बहुमत के बावजूद गाजीपुर में कोई जश्न नहीं मना रहा है। न कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं, न ही कोई औपचारिक कार्यक्रम बस सिन्हा की हार विकास की हार, गाजीपुर की हार जैसे शब्द ही सुनाई पड़ रहे हैं। हालांकि तमाम समाचार चैनलों पर मनोज सिन्हा के राज्यसभा में जाने और केंद्रीय मंत्रिमंडल में ऊंचा ओहदा मिलने की संभावना जताई जा रही है।