जम्मू-कश्मीर के लिए 1350 करोड़ का पैकेज, बिजली-पानी के बिल में 50 प्रतिशत की छूट

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया एलान



श्रीनगर, 19 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को जम्मू और कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य के लिए 1,350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे राज्य के कारोबारियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह कारोबारियों को सुविधा देने के लिए हमारे द्वारा किए गए आत्मनिर्भर भारत और अन्य उपायों के लाभों के अतिरिक्त है।’
राजभवन में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे जम्मू-कश्मीर के उद्योग व व्यापार जगत को पटरी पर लाने के साथ प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के लिए कहा कि यह व्यवसाय समुदाय को सांत्वना देने के लिए हमारे द्वारा किए गए आत्मनिर्भर भारत और अन्य उपायों के लाभों के अतिरिक्त है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि बिजली और पानी के किराये में अगले एक साल के लिए 50 प्रतिशत छूट दी गई है। इसके अलावा सरकार ट्रांसपोर्टर्स, ड्राइवरों, ऑटो- ड्राइवरों, हाउस बोट मालिकों और शिकारा वालों के लिए भी संरचित पैकेज पर विचार कर रही है। जल्द ही इसकी भी घोषणा की जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *