मांझी और मुकेश सहनी को भी आया था लालू का फोन

0

मांझी ने कहा, मैंने नहीं की लालू से बात मुकेश सहनी ने कहा, समय आने पर बताऊंगा कि क्या बातें हुई थी   



पटना, 26 नवम्बर (हि.स.) । लालू प्रसाद ने एनडीए की सरकार गिराने और महागठबंधन के स्पीकर के लिए वोट देने के लिए भाजपा के साथ-साथ जीतनराम मांझी, मुकेश सहनी और उनके अन्य नेताओं को भी फोनकॉल किया था, लेकिन दोनों नेताओं ने इस बात को छिपा ली। जब भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने इसका खुलासा किया तो अब दोनों नेता भी सामने आए हैं और स्वीकार कर रहे हैं कि उनके पास भी लालू प्रसाद का कॉल आया था। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि पहले जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी ने इसका खुलासा क्यों नहीं किया। आखिर उनके मन में क्या चल रहा था।

जीतनराम मांझी ने गुरुवार को दावा किया है कि लालू प्रसाद कई बार हमारे लोगों को फोन कॉल किये थे और कहा था कि मांझी जी से बात करा दीजिए। लेकिन हमने बात नहीं की। गलत काम करने की उनकी नियती रही है। जीतनराम मांझी के बाद मुकेश सहनी ने भी खुलासा किया है कि उनके पास भी लालू प्रसाद का कॉल आया था, लेकिन दोनों के बीच क्या बात हुई, उसके बारे में बताने से सहनी ने इनकार कर दिया। सहनी ने कहा कि समय आएगा तो इसका जवाब दिया जाएगा। फिलहाल मुझ पर नीतीश कुमार ने भरोसा जताते हुए मंत्री बनाया हैं। उस जिम्मेवारी को मैं निभाने में जुटा हूं।

लालू प्रसाद ने कल भाजपा विधायक ललन पासवान को सीधे कॉल किया और कहा कि जीत के लिए पासवान जी बधाई, इस पर विधायक ने उन्हें प्रणाम किया। उसके बाद लालू प्रसाद बोल रहे हैं कि सुनो हमलोग तुमको आगे बढ़ाएंगे। कल जो स्पीकर का चुनाव है, उसमें साथ दो। कल हमलोग इसको गिरा देंगे। तुम साथ दो। इस पर विधायक कहते हैं कि हम तो पार्टी में हैं सर। इस पर लालू प्रसाद कहते हैं कि तुम गैर हाजिर हो जाओ, बोल देना की कोरोना हुआ है। इसके बाद तो स्पीकर हमारा होगा तो हम देख ही लेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *