प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी ने तेजस्वी को दिखाया आईना

0

कहा, राबड़ी देवी जब सीएम थींं तब बतौर एमपी लालू भी सदन में रहते थे मौजूदतेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सदन में उपस्थिति पर उठाए थे सवाल  



पटना, 25 नवम्बर (हि.स.) । बिहार विधानसभा के तीसरे दिन बुधवार को  कार्यवाही शुरू होते ही शेष बचे चार सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी ने अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कराई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विस में मौजूद रहने पर भारी बवाल शुरू हो गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि विस अध्यक्ष चुनाव में नीतीश कुमार का क्या काम है। वे तो इस सदन के सदस्य भी नहीं हैं। इस पर प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी ने हंगामा करने वाले सदस्यों और तेजस्वी यादव को आईना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि इसी सदन में जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं और लालू प्रसाद एमपी थे तो वे भी सदन में बैठे रहते थे।

प्रोटेम स्पीकर ने पहले सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के चुनाव करने को कहा, लेकिन विपक्ष ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सदन में सीएम नीतीश कुमार के रहने पर राजद सदस्यों ने आपत्ति उठाई और जमकर हंगामा करने लगे। राजद के विधायक आसन के सामने आकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे। तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सदस्य वेल में पहुंच गए। तेजस्वी यादव ने कहा कि वोट के दौरान नीतीश कुमार विधानसभा के अंदर नहीं बैठ सकते। यही नियम है, लेकिन सदन में नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कायदे-कानून को फाड़ देना चाहिए। वहीं, संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और सदन के नेता हैं। ऐसे में वे सदन में रह सकते हैं। सिर्फ वे मतदान में भाग नहीं ले सकते। वहीं, प्रोटेम स्पीकर ने भी आसन से कहा कि वे सदन के नेता हैं। लिहाजा सदन में रह सकते हैं। उन्होंने सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि आप लोग शांत रहिए  ताकि अध्यक्ष पद का चुनाव हो सके।

 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *