लोजपा व चिराग के खिलाफ आरपार की मूड में आए मांझी

0

कहा, नीतीश के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहींरामविलास पासवान पर लगाया दलितों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप 



पटना, 04 सितम्बर (हि.स.) । एनडीए में एंट्री के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी अब लोक जनशक्ति पार्टी और उसके अध्यक्ष चिराग पासवान से आरपार के मूड में आ गए हैं। मांझी ने कहा कि चिराग कहते हैं कि जहां जदयू के उम्मीदवार होंगे, वहां उनके खिलाफ लोजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो जहां लोजपा के कैंडिडेट होंगे, वहां हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा भी अपना प्रत्याशी उतारेगा। एनडीए में सामंजस्य बिठाकर चुनाव लड़ें तो देश और राज्य के लिए भी सही होगा। अगर सामंजस्य नहीं बैठा तो इससे सबको दिक्कत हो सकती है।

कुछ महीने पहले तक नीतीश के खिलाफ आग उगलने वाले जीतनराम मांझी के मन में अब नीतीश कुमार के प्रति प्रेम जाग गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि नीतीश के खिलाफ बगावत बर्दाश्त नहीं करेंगे। चिराग ने अगर सीएम के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए को लीड कर रहे हैं तो ऐसे में उनके खिलाफ कोई बात बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि रामविलास पासवान चार दशक से दलितों की राजनीति कर रहे हैं लेकिन उन्होंने दलितों के लिए कुछ नहीं किया। इतने बड़े राजनीतिक जीवन में उन्होंने दलितों को कोई तरजीह नहीं दी। रामविलास और चिराग को दलितों के सम्बन्ध में कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान पिछले कुछ दिनों से नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक वे सिर्फ सीट शेयरिंग के लिए ऐसा कर रहे हैं। पहले जदयू ने चिराग को हैंडल करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। भाजपा की तरफ से भी डैमेज कंट्रोल की कोशिश की गई। चिराग ने यह बयान देकर और सरगर्मी बढ़ा दी है कि वे जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे। चिराग के बगावती तेवर की वजह से ही नीतीश ने मांझी को एनडीए में लाने का फैसला किया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *