शिक्षा मंत्री ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

0

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की बिल्डिंग, दफ्तर, पढ़ाई की स्थिति, प्रोग्रेस रिपोर्ट और शिक्षकों की समस्या पर चर्चा की।



नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की बिल्डिंग, दफ्तर, पढ़ाई की स्थिति, प्रोग्रेस रिपोर्ट और शिक्षकों की समस्या पर चर्चा की।
मंगलवार की सुबह करीब सात बजे सिसोदिया ने सर्वोदय कन्या विद्यालय और प्रशांत विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हम केवल टेंडर निकालकर अपनी जिम्मेदारी से पीछा नहीं छुड़ाते बल्कि काम को पूरा भी करवाते हैं। यह स्कूल भी दिल्ली सरकार द्वारा बनाए जा रहे 13003 नए क्लास रूम के प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
सिसोदिया ने कहा कि वह लगातार दिल्ली के हर स्कूल का दौरा कर रहे हैं और दस दिन बाद फिर से इन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में चल रहे नए क्लास रूम का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मनीष सिसोदिया ने सोमवार को भी रोहिणी स्थित सात सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *