अब कोरोना का संक्रमण दिल्ली की मंडोली जेल तक पहुंचा
नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। रोहिणी जेल के बाद अब कोरोना का संक्रमण मंडोली जेल तक पहुंच गया है। मंडोली जेल के उपाधीक्षक बुखार होने के बाद से छुट्टी पर थे। कोविड टेस्ट में संक्रमित पाए जाने पर उन्हें घरेलू एकांतवास में भेज दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को एकांतवास में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
राजधानी की जेलों में क्षमता से ज्यादा बंद कैदियों में कोरोना फैलने का खतरा मंडरा रहा है। जेल प्रशासन द्वारा तमाम बचाव उपाय किए जाने के बावजूद रोहिणी जेल में बंद एक कैदी कोरोना संक्रमित हो गया था। संक्रमण के बाद कैदी के संपर्क में आए करीब 20 अन्य कैदियों और जेलकर्मियों को एकांतवास भेजा गया था। कोविड टेस्ट करवाने पर 14 कैदी और एक बार्डर कोरोना संक्रमित पाए गए। इस बीच बुधवार को रोहिणी जेल के सहायक अधीक्षक कोरोना संक्रमित हो गए।
तिहाड़ जेल के आवासीय परिसर में रहने की वजह से यहां रहने वाले लोगों में भी कोरोना संक्रमित होने का भय बना हुआ है। बुधवार रात आई रिपोर्ट में मंडोली जेल के उपाधीक्षक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तिहाड़ जेल के महानिदेशक के मुताबिक बुखार होने के बाद उपाधीक्षक 11 मई से छुट्टी पर थे और सराय रोहिल्ला स्थित अपने घर में थे। इस दौरान गंगाराम अस्पताल में उनका कोविड टेस्ट किया गया था। महानिदेशक के अनुसार संक्रमण को रोकने के लिए उपाधीक्षक के संपर्क में आए लोगों को घरेलू एकांतवास में भेजा जा रहा है।