मानव श्रृंखला के दौरान मृत शिक्षक के परिजनों को चार लाख का चेक सौंपा गया

0

दरभंगा, 20 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के निर्देशनुसार रविवार की देर शाम को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस. एम. ने मृतक शिक्षक मो दाउद के घर जाकर उनके आश्रितों को 4.00 लाख रूपये का चेक सौपा। जिले के केवटी प्रखंडक्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिधियार उर्दू के शिक्षक पैगंबरपुर गांव निवासी मो. दाऊद नहीं रहे। उनका निधन रविवार को हृदय गति रूक जाने से हो गया। बताया जाता है कि मो. दाऊद रनवे-रैयाम मुख्य मार्ग में बनाई गई मानव श्रृंखला में रनवे गांव स्थित शारदानंद झा के घर के समीप विद्यालय के बच्चों के संग पंक्ति में खड़े थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे गिर पड़े। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे-केवटी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही परिजन सहित गांव के लोग स्तब्ध रह गए। घटना की जानकारी मिलने पर डीइओ महेश प्रसाद सिंह, डीपीओ (सर्व शिक्षा) संजय कुमार देव कन्हैया, बीडीओ महेश चंद्र, सीओ अजीत कुमार झा, बीइओ रामेश्वर द्विवेदी, जिप सदस्य समीउल्लाह खां शमीम, मास्टर प्रशिक्षक निर्वाचन प्रशांत कुमार झा आदि ने पैगंबरपुर गांव पहुंचकर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा भी मो दाउद के शोक संतप्त परिवार सेे बात कर शोक संवेदनाएँ व्यक्त किया गया और उन्हें नियमानुसार हर संभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार सेवा संहिता के प्रावधानों के तहत सेवा में रहने के दौरान सरकारी कर्मी की मृत्यु हो जाने पर उनके किसी एक आश्रित को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी दी जायेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *