नई दिल्ली, 19 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के मुद्दे पर भी शाह से बात की।
गुरुवार को ममता बनर्जी शाह से मिलने नार्थ ब्लॉक स्थित उनके कार्यालय पहुंची। तकरीबन आधा घंटा की इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं की कई मुद्दों पर चर्चा हुई। ममता ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री के समक्ष असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का मुद्दा उठाया और इस बारे में उन्हें एक ज्ञापन भी दिया है। उन्होंने कहा कि असम में जिन 19 लाख लोगों का नाम एनआरसी में शामिल नहीं किया गया है, उनमें हिन्दी, बंगला और गोरखा भाषी लोग शामिल हैं। कई वास्तविक निवासियों के नाम भी एनआरसी में शामिल नहीं हैं।
ममता ने कहा कि एनआरसी के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने उनसे बातचीत में पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू करने के बारे में कुछ नहीं कहा। ममता ने कहा कि उनके पश्चिम बंगाल में एनआरसी की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि शाह के साथ मुलाकात में पश्चिम बंगाल का नाम बदलने पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल से लगी बांग्लादेश की सीमा पर भी चर्चा हुई है।
इससे पूर्व ममता ने बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। केंद्र में मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात में ममता ने प्रधानमंत्री को विश्व के दूसरे सबसे बड़े कोल ब्लॉक का उद्धाटन करने के लिए आमंत्रित किया।