नई दिल्ली, 18 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें राज्य के वीरभूम जिला स्थित दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देओचा पचमी कोल ब्लाक के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की विकास योजनाओं के लिए 13500 करोड़ रुपये की मांग भी की है।
ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दो तस्वीरें जारी की गईं, जिसमें मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को गुलदस्ता देती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान ममता ने नरेन्द्र मोदी को मिठाई और कुर्ता भी भेंट किया।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोल ब्लाक का उदघाटन करने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। राज्य की विकास योजनाओं के लिए 13500 करोड़ रुपये की मांग की है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का नाम बदलने का मामला भी केन्द्र के पास लंबित है, जिसको लेकर उनकी सरकार केन्द्र के सुझाव को स्वीकार करने के लिए भी तैयार है। फिलहाल, माना जा रहा है कि यह मुलाकात राज्य में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी राजनीति के चलते केन्द्र और राज्य सरकार के रिश्तों में आई तल्खी को कम करने के लिए है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दिल्ली आते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन से कोलकाता हवाई अड्डे पर भेंट हुई थी। वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।