एमएण्डएम 7,500 रुपये में स्वदेशी वेंटिलेटर मुहैया करायेगी
नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। देश की अग्रिणी ऑटो निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कहा कि ऑटोमोजोर महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) 7,500 रुपये से कम के इन-हाउस ‘अम्बु बैग’ वेंटिलेटर को जल्द ही बाजार में मुहैया करायेगी।
आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट कर बताया कि कंपनी के मुंबई (कांदिवली) और नासिक (इगतपुरी) संयंत्रों से इंजीनियरिंग टीमों ने दो दिनों में ‘गेम चेंजिंग’ डिवाइस विकसित किया है। एमएंडएम के प्रबंध निदेशक (एमडी) पवन गोयल ने बताया कि एमब्यू बैग या कृत्रिम श्वास इकाई बैग – स्व-स्फूर्त तंत्र के साथ एक प्रोटोटाइप बैग वाल्व मास्क हैं, जो सांस लेने में एक मरीज की सहायता करता है।
आनंद महिन्द्रा और गोयनका ने ट्वीट कर कहा कि हम स्वेदश निर्मित आईसीयू वेंटिलेटर निर्माण करने में लगे हैं। यह परिष्कृत मशीनें हैं जिनकी लागत 5 से 10 लाख के बीच है। यह उपकरण एक अंतरिम जीवन रक्षक है और हमारी टीम के मुताबिक इसकी कीमत 7,500 से भी कम होगी।
आनंद महिंद्रा ने कहा कि हमारी कांदिवली और इगतपुरी टीमों पर गर्व है, जिन्होंने दिन-रात की मेहनत से मात्र 48 घंटे में इसका उत्पादन किया। विनम्रता के साथ, हम डिवाइस की उपयोगिता पर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मांगेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 26 मार्च को, एमडी गोयनका ने ट्वीट किया था कि कंपनी बैग वाल्व मास्क वेंटिलेटर के एक स्वचालित संस्करण पर काम कर रही थी, जिसे आमतौर पर अम्बु बैग के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा था कि हम एक स्वचालित संस्करण पर काम कर रहे हैं। हमें अनुमोदन के लिए तीन दिनों में एक प्रोटो तैयार होने की उम्मीद है। एक बार सभी मानकों पर जांच के बाद इस डिवाइस को सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।