एक भी सीट नहीं देना चाहती हैं ममता लालू यादव की पार्टी आरजेडी को
कोलकाता, 01 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को ममता बनर्जी एक भी सीट नहीं देना चाहती हैं। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है।
दरअसल लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव एकदिन पहले कोलकाता आए हैं और महानगर के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में माकपा-कांग्रेस की ओर से आयोजित महासभा में शामिल हुए। उसके बाद आज वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करना चाहते हैं। खबर है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी आरजेडी के नेता तेजस्वी बंगाल में ममता से सीट शेयरिंग के बारे में चर्चा करेंगे।
सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि ममता आरजेडी को एक भी सीट नहीं देंगी। आरजेडी की ओर से चार सीटों की मांग की गई है। आरजेडी की बंगाल अध्यक्ष वृंदा राय ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में जहां हिंदीभाषी लोगों की संख्या अधिक है, वहां सीट शेयरिंग की चर्चा की गई है। हालांकि अंतिम निर्णय तेजस्वी यादव ही लेंगे।