ममता सरकार का यू-टर्न, मिठाई और फूल बाजार पर लगाया प्रतिबंध
कोलकाता, 20 अप्रैल (हि.स.)। लॉकडाउन के बावजूद गैर जरूरी बाजार, दुकान आदि खोलने की अनुमति देने की वजह से केंद्रीय गृह मंत्रालय से चेतावनी मिलने के बाद आखिरकार बंगाल सरकार अपने फैसले से पीछे हट गई है। मिठाई की दुकानों और फूल बाजार को खोलने की दी गई अनुमति को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को वापस ले लिया है।
ममता सरकार के यू-टर्न के बाद अब फूल बाजार और मिठाई दुकान सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ही खुल सकेंगी। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इन्हें खोलने की अनुमति दी थी। इसे लेकर राज्य सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही थी। कोरोना महामारी के संकट में भी मिठाई और फूल बाजार जैसी गैर जरूरी चीजों की अनुमति देने को लेकर राज्य सरकार सवालों के घेरे में थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी चिट्ठी लिखकर राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि सरकार ने कई गैर जरूरी अनुमतियां दी हैं। इससे केंद्रीय गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ है। इसके बाद ही केंद्र सरकार ने बंगाल में कोरोना से बिगड़े हालात के आकलन के लिए मंत्रियों की केंद्रीय टीम भेजने का निर्णय लिया है। इस बीच राज्य सरकार मिठाई दुकान और फूल बाजार को लेकर अपने फैसले से पीछे हट गई है।
बंगाल में खुले 300 उद्योग
मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने सोमवार को राज्य सचिवालय में मीडिया को बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से बंगाल में करीब 300 उद्योगों को खोलने की इजाजत दी गई है। उन्होंने बताया कि 1500 उद्योगों या उद्यमों ने काम शुरू करने के लिए आवेदन किया था। इनमें से 375 ऐसे थे जो रेड जोन या कंटेनमेंट इलाकों में थे। इन सभी 375 आवेदनों को खारिज कर दिया गया है। महज 300 उद्योग धंधों को खोलने की इजाजत दी गई है।