मलेशिया के प्रधानमंत्री ने संसद का सत्र दो महीने के लिए टाला
कुआलालांपुर, 04 मार्च (हि.स.)। मलेशिया के नए प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने संसद की कार्यवाही की शुरुआत को दो महीने तक के लिए टाल दिया है। अब यह संसद सत्र 18 मई से शुरू होगा।
बुधवार को स्पीकर मोहम्मद आरिफ मोहम्मद यूसूफ ने बयान जारी कर बाताया है कि उन्हें मुहिद्दीन यासीन से एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि संसद का सत्र 18 मई से शुरू होगा।
उल्लेखनीय है कि मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के इस्तीफा देने के बाद मलेशिया के राजा ने मुहिद्दीन यासीन को नया प्रधानमंत्री चुना है। उनका मानना है कि मुहिद्दीन को संसद में ज्यादातर लोगों का समर्थन था। मुहिद्दीन महातिर के मंत्रिमंडल में एक आंतरिक मंत्री थे। इन्होंने यूएमएनओ पार्टी और इस्लामिक पार्टी पीएएस के साथ नया गठबंधन स्थापित करने के लिए हाथ मिलाया है।