कोरोना वायरस: मलेरिया ड्रग क्लोरोपिन खाने की सलाह

0

वाशिंगटन, 20 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना वारस से निपटने के लिए मलेरिया की दवा ‘हाईड्रो क्लोरोक्वीन’ बहुत उत्साहवर्धक सिद्ध हो रही है। गुरुवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एफडीए इस दवा को अन्यान्य रोगों के साथ कोरोना वायरस के लिए परीक्षण के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

ट्रंप ने कहा कि मलेरिया रोग के निदान में इस्तेमाल होने वाली ‘हाईड्रो क्लोरोक्वीन’ दवा को कोरोना वायरस मरीज़ों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस दवा का एंटीवायरल थेरेपी के लिए प्रयुक्त किया जाता रहा है। उनके प्रशासन की कोशिश होगी कि इसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लालफ़ीताशाही रोड़ा बने, तो उसे भी मरीज़ों की सेवा को ध्यान में रखते हुए हटा दिया जाना श्रेयस्कर होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *