अमेरिका : तालिबान की पोशाक में दिखे जो बाइडन, हाथ में रॉकेट लांचर
वॉशिंगटन, 17 सितम्बर (हि.स.)। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के कुछ हफ्तों के बाद अब पेंसिलवेनिया में जो बाइडन के खिलाफ कई पोस्टर्स लगे हैं, जिनमें उन्हें तालिबानी आतंकी के रूप में दिखाया गया है और इस पर एक स्लोगन भी लिखा है- ‘मेकिंग द तालिबान ग्रेट अगेन’।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बिलबोर्ड पर लगाए गए एड को पूर्व सीनेटर स्कॉट वैगनर ने शुरू किया है, जिन्होंने एक संदेश प्रदर्शित करने के लिए लगभग 15,000 डॉलर की लागत से राजमार्गों पर एक दर्जन होर्डिंग किराए पर लीं, जो अफगानिस्तान की स्थिति पर अमेरिका की प्रतिक्रिया पर उनकी नाराजगी को प्रदर्शित करता है।
बिलबोर्ड पर लगी तस्वीर में बाइडेन तालिबानी गेटअप में हैं और उनके हाथ में रॉकेट लॉन्चर है। स्कॉट वैगनर ने यह दर्शाने का प्रयास किया है कि अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाकर राष्ट्रपति ने तालिबान की मदद की है।