मकर संक्रान्ति पर संगम स्नान शुरू, उमड़ा जनसैलाब

0

मंगलवार की शाम से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है।



प्रयागराज, 15 जनवरी (हि.स.)। तीर्थराज प्रयाग के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति के पुण्य अर्जित करने के लिए बुधवार की भोर से संगम में स्नान शुरू हो गया है। मंगलवार की शाम से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है।

नवयुक्त एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश प्रकाश मंगलवार की रात माघमेला क्षेत्र में पहुंचे और मंकर संक्रान्ति के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं पुलिस सहयोग भावना का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ आईजी के.पी. सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह समेत आलाधिकारी मेला क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।

 सायंकाल तक लाखों श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों का जनसैलाब संगम की पवित्र रेती पर उमड़ पड़ा है। दूर-दूर तक बिखरे हुए शिविरों के लघु भारत में एक अद्भुत दृश्य दिखाई दे रहा है।। लगभग ढाई हजार बीघे में बसे हुए इस माघ मेले में श्रद्धालु भक्तों का समूह अद्भुत दृश्य उपस्थित करने लगा है।

श्रद्धालुओं के लिए बने हैंं बारह घाट 

मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुबिधा के लिए 12 घाटों का निर्माण कराया है जो लगभग 8 किलोमीटर में फैले हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है। श्रद्धालुओं के प्रमुख मार्गों पर स्थान स्थान पर पुलिस की तैनाती की गई है।  ट्रैफिक पुलिस ने समुचित तरीके से ट्रैफिक की व्यवस्था की है । मेला क्षेत्र में लगभग 13 थाने व 38 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं।
ढाई हजार शौचालय का हुआ है निर्माण
मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 25000 टॉयलेट शौचालय बनाए गए हैं जो सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त माघ मेला क्षेत्र में स्वच्छता की भी पूरी व्यवस्था की गई है।सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी  रात्रि में 2 बज कर 20 मिनट से शुरू हो गया। मकर सक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी बुधवार को सूर्योदय से 8 घंटे तक विशेष पुण्य काल रहेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *