सेब की खाली पेटियों के बीच ट्रक में छिपे जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार

0

चार एके-56, दो एके-47, 6 मैगजीन, 180 राउंड सहित 11 हजार रुपये बरामद



कठुआ, 12 सितम्बर (हि.स.)। आतंकवाद-रोधी अभियान में जम्मू संभाग के कठुआ जिले की लखनपुर पुलिस ने गुरुवार को सुबह तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार एके-56, दो एके-47, 6 मैगजीन, 180 राउंड सहित 11 हजार रुपये बरामद और गोला-बारूद की खेप जब्त की गई है।
आतंकवाद-रोधी अभियान चलाने के दौरान लखनपुर पुलिस को किसी वाहन में हथियार छिपाकर कश्मीर घाटी ले जाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर लखनपुर टोल प्लाजा पर पुलिस ने नाका लगा दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने पंजाब से जम्मू की ओर आने वाले ट्रक (जेके13ई-2000) को तलाशी के लिए रोका, जिसमें सेब की खाली पेटियां रखी हुईं थीं। तलाशी के दौरान सेब की खाली पेटियों के बीच छिपे तीन लोग भी मिले। इस पर पुलिस ने सेब की खाली पेटियों को जब ट्रक से नीचे उतरवाना शुरू किया तो इनके पास से चार एके-56, दो एके-47, 6 मैगजीन, 180 राउंड सहित 11 हजार रुपये भी बरामद हुए।
आरोपितों ने पूछताछ के दौरान खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की बात कबूली। इनकी पहचान उबैद-उल-इस्लाम पुत्र मोहम्मद शाह निवासी अघलरकंडी राजपोरा पुलवामा, जहांगीर अहमद पर्रे पुत्र मोहम्मद अब्दुल पर्रे निवासी पखेरपोरा चरार शरीफ बडगाम और सबील अहमद बाबा पुत्र हसन बाबा निवासी अगलरकंडी राजपोरा पुलवामा के रूप में की गई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके ट्रक जब्त कर लिया। पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है। जांच के दौरान पाया गया कि ये आतंकवादी पंजाब से कश्मीर की ओर हथियारों की खेप पहुंचा रहे थे। थाना लखनपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *