नीरज चोपड़ा, सुनील छेत्री एवं मिताली राज समेत 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

0

नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 की घोषणा कर दी है। खेल क्षेत्र में दिए जाने वाले सबसे बड़ा पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी) और श्रीजेश पीआर (हॉकी) सहित 12 खिलाड़ियों को दिया जाएगा।

पुरस्कार विजेता 13 नवंबर, शनिवार को शाम राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में एक विशेष रूप से आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पिछले चार वर्षों की अवधि में एक खिलाड़ी द्वारा खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। इसके अलावा शिखर धवन समेत 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है।

खेल रत्न पुरस्कार में 25 लाख रुपये की इनामी राशि और प्रशस्ति पत्र मिलता है। जबकि अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को 15 लाख की इनामी राशि और प्रशस्ति पत्र मिलता है। वर्ष 2020 से पहले खेल रत्न पुरस्कार विजेता को 7.50 लाख रुपये जबकि अर्जुन पुरस्कार विजेता को 5 लाख रुपये दिए जाते थे।

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती) लवलीना बोर्गोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी),

अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नगर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हॉकी)।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *