भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखें : अमेरिका

0

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्ट्गस ने कहा है कि अमेरिका कश्मीर के संविधानिक दर्जे में तब्दीली की भारत की घोषणा और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने की पहल को संज्ञान में लिया है।



वाशिंगटन, 06 अगस्त (हि.स.)। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ अंशों को हटाए जाने के बाद  अमेरिका ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखें। यह जाानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्ट्गस ने कहा है कि अमेरिका कश्मीर के संविधानिक दर्जे में तब्दीली की भारत की घोषणा और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने की पहल को संज्ञान में लिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने जम्मू कश्मीर से जुड़े मामले को आंतरिक मामला बताया है, लेकिन अमेरिका कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन पर चिंतित है।

उन्होंने कहा कि वह अपील करती है कि व्यक्तिगत अधिकारों का आदर किया जाए और प्रभावित लोगों के साथ बातचीत की जाए। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तारियों पर चिंता जताई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *