महाराष्ट्र : 104 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात पालघर में
मुंबई, 09 मई (हि.स.)। पालघर नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत एक 104 वर्षीय बुजुर्ग ने कोराना को मात देकर जंग जीत ली है। शतायु पार बुजुर्ग के कोराना जंग जीतने पर पालघर जिला कलेक्टर डॉ. मानिक गुरसल ने कोविड सेंटर जाकर पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
पालघर जिले में कई युवा कोराना से हारकर अपनी जान गवां चुके है। वहीं पालघर नगर पालिका के वेवुर निवासी शामराव इंगले नामक बुजुर्ग व्यक्ति ने 104 वर्ष की उमर मे कोराना जंग जीत कर सभी का मनोबल बढ़ाया है । बुजुर्ग शामराव को कोराना के लक्षण होने पर पालघर के जिला सरकारी अस्पताल में कोविद केंद्र मे भरती किया गया। डाक्टर की ओर से सभी उपचार का सामना कर उन्होंने कोराना को आखिर मात दे दी। शुक्रवार शाम को जिला कलेक्टर ने खुद कोविड केंद्र जाकर शामराव की हौसला अफजाई की।शामराव को डॉक्टर, कर्मचारियों ने खुशी पूर्वक घर भेजा। सच है कि मनोबल व हिम्मत से काम ले तो हर संकट का सामना किया जा सकता ये उदाहरण पालघर मे 104 वर्षीय बुजुर्ग शामराव इंगले ने कर दिखाया।