महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे निर्विरोध चुने गए विधान परिषद सदस्य

0

मुंबई, 14 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित 9 उम्मीदवार गुरुवार को विधान परिषद के सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इनमें शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, नीलम गोरहे, भारतीय जनता पार्टी के गोपीचंद कुंडलिक पडलकर, प्रवीण प्रभाकरराव दटके, रणजीतसिंह विजयसिंह मोहिते- पाटील, रमेश काशीराम कराड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शशिकांत जयवंतराव शिंदे, अमोल रामकृष्ण मिटकरी, कांग्रेस पार्टी की ओर से राजेश धोंडीराम राठोड शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 रिक्त सीटों के लिए 21 मई को चुनाव तय किया गया है। इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मई तय की गई थी। उस दिन तक 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था लेकिन 12 मई को छानबीन के दौरान एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया और तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

गुरुवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी। इस तरह विधान परिषद की 9 रिक्त सीटों के लिए 9 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए, इसलिए गुरुवार को विधान भवन के मुख्य चुनाव निर्णय अधिकारी राजेंद्र भागवत ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित 9 लोगों को निर्विरोध घोषित कर दिया है।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने गुरुवार को ही 8 विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण-पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 18 मई को विधान परिषद के सदस्य पद का प्रमाण-पत्र लेंगे और उसी दिन सभापति रामराजे निंबालकर की ओर से उन्हें शपथ भी दिलाई जाएगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *