मुंबई, 28 मई (हि.स.)। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में कोरोना की वजह से 30 फीसदी तक खर्च में कटौती करने का आदेश गुरुवार को राजभवन प्रशासन को दिया है। राज्यपाल ने कहा कि यह बचत राज्य में कोरोना संकट का मुकाबला करने के लिए खर्च की जाएगी।
राज्यपाल ने राजभवन में किसी भी तरह के नए निर्माणकार्य को न करने का आदेश जारी किया है। सिर्फ पहले से चल रहे निर्माण कार्य ही पूरे किए जाएंगे। इसी तरह राजभवन में आने वाले विदेशी मेहमानों को स्वागत के लिए उपहार, फूल आदि नहीं दिए जाएंगे। साथ ही राजभवन में अगले आदेश तक किसी भी कर्मचारी की भर्ती नहीं की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस अर्थात 15 अगस्त को राजभवन पर होने वाला कार्यक्रम भी रद्द करने का आदेश राज्यपाल ने प्रशासन को दिया है। राजभवन के लिए नए वाहन की खरीद भी स्थगित कर दी गई है। इसी तरह राजभवन के वीआईपी कमरों में फूल भी नहीं रखे जाएंगे। साथ ही राजभवन में अब कोई भी बैठक आयोजित नहीं की जाएगी। अधिकारियों व महत्वपूर्ण लोगों से चर्चा सिर्फ वीडियो कांफ्रेंसिंग के मार्फत ही की जाएगी। राज्यपाल ने बताया कि इससे बचत होने वाली रकम कोरोना संकट को देखते हुए बहुत कम है फिर भी यह बचत इस संकट के समय महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।