भीमा कोरेगांव हिंसा: फादर स्टेन स्वामी के घर पर महाराष्ट्र एटीएस का छापा

0

भीमा कोरेगांव मामले में दूसरी बार फादर स्टेट के घर छापा पड़ा है। आवास और  उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस स्वामी से भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में पूछताछ की जा रही है।



रांची, 12 जून (हि.स.)। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के बगीचा स्थित सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के आवास पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र एटीएस ने बुधवार की सुबह छापेमारी की। महाराष्ट्र पुलिस फादर स्टेन के आवास की तलाशी ली जा रही है।
भीमा कोरेगांव मामले में दूसरी बार फादर स्टेट के घर छापा पड़ा है। आवास और  उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस स्वामी से भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में पूछताछ की जा रही है। उनके घर से पुलिस ने लैपटॉप, कंप्यूटर मोबाइल, कैमरा और कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं। महाराष्ट्र एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्वामी की आवास पर कई दिनों से संदिग्ध लोगों की बैठक चल रही है। इसी सूचना पर महाराष्ट्र पुलिस ने छापेमारी की है।
यह मामला पुणे के भीमा कोरेगांव में वर्ष 2018 की शुरुआत में हुई हिंसा की घटना से जुड़ा है। पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में यलगार परिषद के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए बनाए गए कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। स्वामी के ऊपर जातीयता से संबंधित हिंसा भड़काने का आरोप है। इससे पहले भी महाराष्ट्र पुलिस बीते 28 अगस्त 2018 को भी फादर स्टैंड के आवास पर छापेमारी कर चुकी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *