महाराष्ट्र: 12 घंटे में कोरोना के 4 और मामले सामने आए, संख्या हुई 101
मुंबई, 24 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र में 12 घंटे में कोरोना के चार और नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है। जबकि सूबे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए राज्य में लगाई गई बंदी का कठोरता से पालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बंदी आदेश का कठोरता से पालन कराने का जिलाधिकारियों को आदेश दिया है।पिछले 24 घंटे में आदेश का उल्लंघन करने वाले 32 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
सोमवार की शाम स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सूबे में कोरोना के 97 मरीजों की पुष्टि की थी, लेकिन मंगलवार की सुबह सातारा में एक और पुणे में तीन कुल चार मामले पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुंबई में अब काेरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्यां बढ़कर 41 हो गई है, जबकि पुणे जिले में कारोना पाॅजीटिव के 28 मरीजों का इलाज हो रहा है।