नई दिल्ली, 29 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के निजी सचिव ने मंगलवार को महरानी बाग इलाके स्थित अपने फ्लैट में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि घटना में कोई साजिश तो नहीं है।
खुदकुशी करने वाला शिवकुमार मूलत: हैदराबाद का रहने वाला था। वह दिल्ली में महारानी बाग इलाके में किराए का फ्लैट लेकर अकेले ही रहता था। वह विधायक कुलदीप बिश्नोई का बेहद करीबी था और पिछले 12 सालों से वह उनके साथ ही काम कर रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया था। जिसके बाद बुधवार दोपहर अंतिम संस्कार किया गया, जहां कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही आयकर विभाग ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम स्थित होटल एवं दिल्ली व हरियाणा में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई बेनामी संपत्ति लेन-देन अधिनियम,1988 की धारा-24(3) के तहत की थी।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने यह कार्रवाई जुलाई 2019 में कंपनी से जुड़ी जांच के दौरान मिले सबूत के आधार पर की थी। इस जांच में आयकर विभाग को कई ऐसे साक्ष्य हाथ लगे थे जिससे कंपनी के स्वामित्व पर शक हुआ था। तभी से जांच में जुटी आयकर की टीम ने मंगलवार को हिसार के सेक्टर-15 स्थित कुलदीप बिश्नोई के आवास पर भी छापेमारी की थी। इसके अलावा दिल्ली के राजोकरी स्थित फार्म हाऊस पर भी एक टीम ने दस्तावेज खंगाले थे। छापेमारी के बीच पीएस द्वारा खुदकुशी करने की घटना से एजेंसियां को भी कुछ शक है, लिहाजा घटना के कारणों की जांच में दिल्ली पुलिस जुटी है। जांच में जुटी पुलिस परिजनों से पूछताछ के अलावा उनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाल रही है।