मुंबई, 27 नवम्बर (हि.स. )। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि सूबे में बनी तीन दलों की महाआघाड़ी देश की दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। राऊत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना की सरकार को न बनने देने का अघोरी प्रयास किया था। अब महाविकास आघाड़ी सरकार बनने के बाद उनका मिशन मुख्यमंत्री पूरा हो गया है। अब वह दिल्ली की राजनीति में ही खुद को व्यस्त रखने वाले हैं।
संजय राऊत ने बुधवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा, उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में परिवर्तन की शुरुआत होगी। इसका असर देश की राजनीति पर भी पड़ेगा। संजय राऊत ने कहा कि मतगणना के बाद शिवसेना ने राज्य में अपना मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी लेकिन भाजपा, शिवसेना की राह में हमेशा कांटे बिछाती रही। इसके बाद वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मिले थे और राज्य में तीन दलों की महाविकास आघाड़ी बन गई है।
संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह 3 दिसम्बर को बहुमत साबित करेंगे। इसके बाद राज्य में हर वर्ग की सरकार स्थापित हो जाएगी। राऊत ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती महाराष्ट्र स्वाभिमानी है। वह किसी के सामने नहीं झुकती। महाराष्ट्र स्वाभिमानी राज्य बनकर दिखा देगा।