मगध सुपर 30 के आठ छात्र-छात्राओं को जेईई एडवांस में मिली सफलता
गया, 16 अक्टूबर (हि.स.)। मगध सुपर 30 के छह छात्र और दो छात्राएं जेईई- एडवांस की मेघा सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इनमें एक झारखंड के चतरा जिला के जोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरी का रौनक का है। वहीं, एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता का पुत्र धर्मजीत भी है।
मगध सुपर 30 के अध्यक्ष अखौरी निरंजन प्रसाद, सचिव पंकज कुमार,सह सचिव अर्जुन यादव और कोषाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि सुपर 30 के रौनक, अमन कुमार, प्रतीक सोनी, विपीन कुमार, वैष्णवी, धर्मजीत कुमार, छोटू पासवान और नेहा राज को सफलता मिली है।
मार्गदर्शक अभयानंद, संरक्षक गीता कुमारी, डा.कौशलेंद्र प्रताप सिंह, डा.अनूप केडिया, उषा डालमिया, सुशीला डालमिया, शिव कैलाश डालमिया, डा.श्रीकांत सिंह एवं अन्य ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही कहा है कि कोरोनावायरस को लेकर बच्चों को एक ही छत के नीचे रखकर पठन-पाठन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद छात्र-छात्राओं का जेईई मेन और एडवांस की मेघा सूची में जगह बनाना काफी मायने रखता है।