मगध सुपर 30 के आठ छात्रों ने किया आईआईटी एडवांस क्वालिफाई
गया, 05 अक्टूबर (हि.स.)। सुपर- 30 के जनक और बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद के मार्गदर्शन 2008 से “समाज के लिए समाज के सहयोग” से संचालित मगध सुपर 30 के 08 छात्र-छात्राएं जेईई-एडवांस में क्वालिफाई करने में सफल हुए हैं ।
मगध सुपर- 30 की कीर्ति सूबे से बाहर दक्षिण भारत तक फैलाने में पूर्ववर्ती छात्रों और गुरुजनों की अहम भूमिका रही है जिसका परिणाम है कि तेलंगाना के सिकंदराबाद का सुमित कुमार मगध सुपर- 30 के सफल छात्रों की सूची में शामिल है। रेलवे के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राजकुमार चौधरी के पुत्र सुमित कुमार का एससी संवर्ग में एआईआर 547 और सामान्य वर्ग में एआईआर 21,876 है।
गया के खिजरसराय के एक छोटे दुकानदार संतोष कुमार अठघरा के पुत्र संदीप कुमार का सामान्य वर्ग में 6476 और ओबीसी एआईआर 1132 है। गया शहर के शास्त्रीनगर मुहल्ले के एक मध्यम वर्गीय परिवार के रविशंकर प्रसाद के पुत्र यशराज का सामान्य वर्ग में 12,803 एआईआर है। यशराज का ईडब्ल्यूएस संवर्ग में 1544 एआईआर है। गया के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में शुमार बांके बाजार के पकरी गुरिया गांव के गोपाल प्रसाद की पुत्री रुपा कुमारी का सामान्य वर्ग में 18,280 एआईआर और ओबीसी में 4048 एआईआर है। गया के डोभी के एक अत्यंत ही गरीब परिवार से आने वाले विजय कुमार यादव के पुत्र अभिषेक कुमार का सामान्य वर्ग में 18458 और ओबीसी में 4099 एआईआर है। गया के शहमीरतक्या गबड़ा मुहल्ले के मनोज श्रीवास्तव के पुत्र सत्यम श्रीवास्तव का सामान्य वर्ग में 19,865 एआईआर है। जहानाबाद के घोसी के सुनील कुमार के पुत्र शुभम कुमार का सामान्य वर्ग में 18,876 और ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2397 एआईआर है। औरंगाबाद के रफीगंज के अर्जुन कुमार अग्रवाल के पुत्र अंकित अग्रवाल का ओबीसी संवर्ग में 9058 एआईआर है।
मगध सुपर -30 के मार्गदर्शक अभयानंद, अध्यक्ष अखौरी निरंजन प्रसाद, सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष लालजी प्रसाद, संयुक्त सचिव अर्जुन यादव,संरक्षक गीता कुमारी, उषा डालमिया,शिक्षक बीएन सिंह, बीरेंद्र कुमार, आरके श्रीवास्तव, प्रमोद सिन्हा सहित कई ने सफल छात्रों को बधाई दी है।साथ ही समाज और मगध सुपर -30 एल्मुनी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।