फूटपाथ पर बैठ कमाई करने वाले का बेटा ने किया कमाल

0

अनिकेत का एआईआर 20400 एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 2364



गया,15 जून(हि.स.) माली हालात बेहद कमजोर।गया शहर के प्रमुख मार्ग जीबी रोड पर राय बहादुर केदारनाथ मार्केट के सामने  विनय इंडेन कार्यालय के बाहर  उपेंद्र कुमार सिन्हा एक बक्सा लिए हमेशा सुबह से रात मिल जाएंगे।उपेंद्र सिन्हा के बक्से में टार्च, कैलकुलेटर एवं इलेक्ट्रॉनिक घडियां होती है।श्री सिन्हा की प्रतिदिन की कमाई ढेढ सौ से ढाई सौ रुपए के आसपास है।
उपेंद्र सिन्हा बताते है कि वे प्रत्येक दिन गया की भीषण गर्मी हो या सर्दी अपने बक्शे के साथ रोड किनारे बैठकर सामान बेचते है।क्योंकि इसी कमाई में पत्नी और तीन बच्चों की परवरिश करने की जिम्मेवारी है।अनिकेत अपने भाईयों में सबसे बड़ा है। श्री सिन्हा का कहना है कि उन्हें मगध सुपर 30 के बारे मे जब जानकारी मिली तब 2017-19 बैच के छात्रों का सलेक्शन हो चुका था।पूर्व डीजीपी अभ्यानंद  से बात की।उन्होंने  परीक्षा लेकर मेरे पुत्र अनिकेत कुमार का दाखिला ले लिया।
 उपेंद्र सिन्हा के अनुसार अनिकेत की प्रतिभा को मगध सुपर 30 से उस मुकाम तक पहुंचा दिया जो उनके लिए किसी स्वप्न से कम नहीं हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *