दरभंगा, 24 सितम्बर (हि.स.)। ट्रक, पिकअप, एम्बुलेंस, बैंक वैन और कार के बाद अब लग्जरी बस से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह बस असम से आई थी। यह जानकारी सोमवार देरशाम प्रभारी एसएसपी योगेंद्र कुमार ने मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर असम के जोरहट से भिठ्ठामोड़ (सीतामढ़ी) जा रही इस बस (एस03ई-0107) को दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन स्थित भालपट्टी ओपी के पास रोका गया। तलाशी में बस में सीटों के नीचे छिपाकर रखी गईं शराब की 795 बोतलें बरामद की गईं।
प्रभारी एसएसपी कुमार ने बताया कि मौके पर बस मालिक मोहम्मद कलाम समेत आठ लोगों को दबोच लिया गया। कलाम मधुबनी जिला के अरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत करही गांव का रहने वाला है। उसके साथ गिरफ्तार आरोपितों में हरलाखी थाना के लहरिया निवासी सह बस चालक मोहम्मद सईद, खलासी व सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना अंतर्गत सुरसंड निवासी शिवशंकर भंडारी, सुरसंड थानाक्षेत्र अंतर्गत हनुमाननगर निवासी वीरेंद्र मंडल, समस्तीपुर जिले के गढुआ निवासी सरोज मुखिया, रंजीत मुखिया, राधे मुखिया और सिंघिया थानाक्षेत्र के टारा निवासी रोहित मुखिया हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपित गुवाहाटी में ठेला चलाते हैं। बस संचालक ने उन्हें रईस बनने का प्रलोभन दिया और वह लोग शराब के अवैध कारोबार से जुड़ गए।